विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-17 03:17 GMT
विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हाईलाइट
  • ऑनलाइन आयोजित हो रहा है दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ये सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम का विषय विश्व के हालात रखा गया है। इस  सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी  विश्व के हालात पर चर्चा  कर विशेष वक्तव्य देंगे। विश्व आर्थिक मंच ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए  कहा है कि दावोस एजेंडा 2022 ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा, जिस पर पूरे विश्व के बड़े नेता एक साथ इकट्ठा होकर साल  2022 के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे। 

यह शिखर सम्मेलन  17 से 21 जनवरी तक वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है।  इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसमें जापान के पीएम किशिदा फुमियो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के नफ्ताली बेनेट व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन समेत अनेक वैश्विक नेता भी शिरकत करेंगे

 

Tags:    

Similar News