प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से हटाया चौकीदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से हटाया चौकीदार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-23 13:27 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से हटाया चौकीदार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के रुझान काफी हद तक साफ हो गए हैं, जिसमें बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से चौकीदार शब्द हटा लिया है। इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदर शब्द हटा लिया है, माना जा रहा है कि ये बीजेपी का चुनावी कैंपेना था।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव सभाओं में खुद को देश का चौकीदार कहकर संबोधित करते थे, जिसके बाद राफेल डील का मु्द्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने "चौकीदार चोर है" का नारा लगाना शुरू कर दिया था। राहुल ने इस नारे को लोकसभा चुनाव के दौरान काफी प्रचारित किया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था, इसके बाद बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपने ट्विटर हैंडल पर चौकीदार जोड़ लिया था, पीएम मोदी ने जनता से भी अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ने की अपील की थी और कई लोगों ने ऐसा किया भी था। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट का हवाला देते हुए चौकीदार चोर है का नारा लगाया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी, दरअसल, राहुल ने कहा था कि अब तो कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है, जिस पर कोर्ट ने राहुल को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि उसने अपने स्टेटमेंट में ऐसा कभी नहीं कहा।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News