दिल्ली: वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों से पीएम मोदी बोले- मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है

दिल्ली: वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों से पीएम मोदी बोले- मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 06:24 GMT
दिल्ली: वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों से पीएम मोदी बोले- मुझे आपसे प्रेरणा मिलती है
हाईलाइट
  • आपने जो काम उसे सोचने में बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं- पीएम मोदी
  • पीएम मोदी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) नई दिल्ली में वीरता पुरस्कार विजेता 49 बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब आप सभी का परिचय हो रहा था, तो मैं हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया वो अदभुत है। 

 


उन्होंने कहा कि ये आपके जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया है। पीएम ने कहा, "मैंने लाल किले से कहा था- कर्तव्य पर बल। ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं।" उन्होंने कहा आप समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं ये देखकर गर्व होता है। 

 

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब कहने को बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात छोड़ दीजिए। उसे सोचने में बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप के साहसिक कार्यों के बारे में सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है। 

 

Tags:    

Similar News