एक बार फिर गुटनिरपेक्ष सम्मेलन से दूर रहेंगे PM मोदी
एक बार फिर गुटनिरपेक्ष सम्मेलन से दूर रहेंगे PM मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन (NAM) में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे। यह लगातार दूसरी बार है जब पीएम मोदी इस शिखर बैठक से दूर रहेंगे। यह सम्मेलन 25-26 अक्टूबर को अजरबैजान के बाकू में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार देर रात सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भारत का प्रतिनिधित्व करेंंगे। इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था तो देश का प्रतिनिधित्व तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया था।
साल 2016 में भी वेनेजुएला के मार्गारीटा द्वीप में आयोजित किये गए गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 17वें शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। यह पहला मौका था जब इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी उपस्थिति नहीं दी। ऐसे में लगातार दूसरी बार पीएम मोदी ने NAM सम्मेलन से स्वयं को दूर रखा है तो इस दूरी को भारत की विदेश नीति में बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।