रक्षा मंत्रालय को मिला नया डिफेंस कॉम्पलेक्स, सेना का काम होगा आसान

मोदी की नई सौगात रक्षा मंत्रालय को मिला नया डिफेंस कॉम्पलेक्स, सेना का काम होगा आसान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-16 06:31 GMT
हाईलाइट
  • रक्षा मंत्रालय को मिला नया भवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरूवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालयों का उद्घाटन किया। दोनों दफ्तर की इमारतें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पहले फेज के तहत तैयार हुई है। ये रक्षा कार्यालय परिसर दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत (सीडीएस) और सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल रहे। 
बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय का मुख्य दफ्तर साउथ ब्लॉक के पास था, जबकि बाकी दफ्तर इधर-उधर थे। लेकिन इन्हें अब इन दो इमारतों में समाहित कर दिया जाएगा। दोनों  ही इमारतें अब बनकर पूरी तरह तैयार हैं। अगले कुछ महीनों में कर्मचारी इनमें शिफ्ट हो जाएंगे।
 

Tags:    

Similar News