जोशीमठ में भूस्खलन पर लोगों ने निकाला मशाल जलूस, भाजपा ने गठित की 14 सदस्यीय समिति

चमोली जोशीमठ में भूस्खलन पर लोगों ने निकाला मशाल जलूस, भाजपा ने गठित की 14 सदस्यीय समिति

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-04 19:01 GMT
जोशीमठ में भूस्खलन पर लोगों ने निकाला मशाल जलूस, भाजपा ने गठित की 14 सदस्यीय समिति
हाईलाइट
  • जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए उचित प्रयास करने की मांग की गई

डिजिटल डेस्क, चमोली। चमोली के जोशीमठ नगर में हो रहे भारी भूस्खलन के विरोध के में बुधवार को स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द जोशीमठ में कार्यरत जल विद्युत परियोजना के कार्य को रोकने और जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए उचित प्रयास करने की मांग की गई।

भाजपा संगठन ने जोशीमठ मे हो रहे भूस्खलन तथा क्षति के आकलन के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के सयोंजकत्व में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के निर्देश पर गठित समिति 6 जनवरी को स्थलीय भ्रमण कर स्थानीय निवासियों, व्यापारियों तथा जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News