मास्को-गोवा उड़ान में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु : एजेंसियां
गोवा मास्को-गोवा उड़ान में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु : एजेंसियां
- आपात लैंडिंग
डिजिटल डेस्क, जामनगर। लगभग नौ घंटे की जांच के बाद एजेंसियों ने मंगलवार को पुष्टि की कि गोवा जाने वाली रूस की अजुर एयरलाइंस की फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की धमकी वाले ईमेल को फर्जी कॉल करार दिया।
जामनगर के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने कहा, एनएसजी और स्टेट बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमों ने जेडएफ2401 फ्लाइट का निरीक्षण किया है और कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है। फ्लाइट को संभवत: मंगलवार सुबह 10 से 10.30 बजे तक उड़ान की मंजूरी दे दी जाएगी।
सोमवार की रात गोवा एटीसी को एक ई-मेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि रूस के एक विमान में बम है जो मास्को से उड़ान भरकर गोवा में उतरने वाला है। इस पर विमान को जामनगर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया और रात 10 बजकर 50 मिनट पर आपात लैंडिंग कराई गई।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.