नोटों पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की लगे तस्वीर, याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
कोलकाता हाईकोर्ट नोटों पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की लगे तस्वीर, याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
- नोटों में नेता जी की तस्वीर लगाने की मांग वाली याचिका दायर
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की नोटों पर तस्वीर लगाने की मांग की गई है। बता दें कि याचिका में कहा गया है कि महात्मा गांधी की तरह ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भी तस्वीर नोटों पर लगनी चाहिए। हाईकोर्ट ने इसको लेकर केंद्र सरकार से 18 हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है।
सरकार ने नेता जी को नहीं दिया सम्मान
आपको बता दें कि हाईकोर्ट में यह याचिका 84 साल के हरेंद्र बिस्वास ने दायर की है। खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताने वाले बिस्वास ने अपनी इस याचिका में आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकारों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को वह सम्मान नहीं दिया है जो उनको मिलना चाहिए था।
इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें कि इस पूरे मामले की सुनवाई आगामी 21 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान भारत सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तूर ने इसे लेकर हलफनामा दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।