मुकेश अंबानी ने खरीदी भारत की अब तक की सबसे महंगी कार, नंबर प्लेट की कीमत में ही आ जाएंगी दो छोटी कारें
अंबानी की शानदार सवारी मुकेश अंबानी ने खरीदी भारत की अब तक की सबसे महंगी कार, नंबर प्लेट की कीमत में ही आ जाएंगी दो छोटी कारें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी भले ही दुनियाभर के रईसों की लिस्ट में कुछ नीचे खिसक गए हों लेकिन शौन शौकत और ठाठ में अब भी वो पूरे देश में अव्वल हैं। अंबानी ने हाल ही में ऐसी कार खरीदी है जो भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। उनकी आलीशान कार के नंबर की ही इतनी कीमत है जिसमें दो मध्यमवर्गीय परिवार अपने लिए कार खरीद सकते हैं।
अंबानी के आंगन में रॉल्स रॉयस
मुकेश अंबानी के महंगी कारों के काफिले में अब रॉल्स रॉयस कार भी शामिल हो गई है। इस कार के लिए दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 13 करोड़ 14 लाख है। पीटीआई के मुताबिक ये भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। ये बात आरटीओ अधिकारियों के हवाले से कही गई है। कार का रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी को साउथ मुंबई में स्थित तारदेव आरटीओ ऑफिस में किया गया है।
अंबानी के शौक ने बढ़ाई कीमत
रॉल्स रॉयस की इस Tuscan sun कार को 2018 में लॉन्च किया गया था। जिसकी शुरूआती कीमत 6 करोड़ 95 लाख थी। इस कार में अंबानी ने अपनी जरूरतों के हिसाब से कई मॉडिफिकेशन करवाएं हैं। उन मॉडिफिकेशन्स के चलते कार की कीमत दुगनी हो गई है। कार में 12 सिलेंडर्स लगे हैं और 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन है। कार का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर का है।
वीआईपी नंबर के लिए खर्च किए लाखों
मुकेश अंबानी ने इस कार पर करोड़ों खर्च किए हैं तो सिर्फ वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपये खर्च किए हैं। आरटीओ के अफसरों के मुताबिक इस कार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट ने बीस लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी है। 40 हजार रुपये का सेफ्टी टैक्स भी डिपोजिट किया है। अपनी पसंद का वीआईपी नंबर लेने के लिए अंबानी ने 12 लाख रुपये की फीस अदा की है।