हिमाचल प्रदेशः रोहतांग के पास खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौके पर मौत
हिमाचल प्रदेशः रोहतांग के पास खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौके पर मौत
- 11 लोगों की मौके पर मौत।
- मृतकों में तीन पुरुष
- पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल।
- रोहतांग के पास राहनीनाला में गिरी कार।
- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भीषण सड़क हादसा।
डिजिटल डेस्क, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार को एक स्कॉर्पियो रोहतांग के पास राहनीनाला में गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन पुरुष, पांच महिला और तीन बच्चों को मिलाकर कुल 11 लोगों की जान चली गई।
Himachal Pradesh: Death toll rises to 11 in car accident that occurred near Rohtang at Raninallah, in Kullu district, today https://t.co/XlfAv4QmQp
— ANI (@ANI) August 23, 2018
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग मनाली से पांगी की ओर जा रहे थे। मृतक पांगी निवासी दो परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। कुल्लू एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।
खराब मौसम और धुंध से हादसे की आशंका
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया रजिस्ट्रेशन नंबर HP-45 7000 वाली गाड़ी मनाली के पास गुलाबा चेक पोस्ट से गुजरी थी लेकिन वह कोकसर तक नहीं पहुंच सकी। वहीं खराब मौसम और धुंध को हादसे की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।