मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने वाला महंत बजरंग मुनिदास हुआ गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

योगी सरकार एक्शन में मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने वाला महंत बजरंग मुनिदास हुआ गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-13 18:10 GMT
मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने वाला महंत बजरंग मुनिदास हुआ गिरफ्तार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया था संज्ञान
हाईलाइट
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी पुलिस से महंत को गिरफ्तार करने को कहा था

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खुलेआम मुस्लिम महिलाओं और उनकी बेटियों से रेप की धमकी देने वाला महंत बजरंग मुनिदास को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद  महंत बजरंग मुनिदास को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। महंत के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के पुलिस महानिदेशक से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर महंत बजरंग दास मुनि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देते देखे जा रहे थे। इस वीडियो में वह कहते हुए सुने गए थे कि अगर हिंदू लड़की को छेड़ा गया तो वह मुस्लिम बहु-बेटियों को घर से उठाकर रेप करेंगे। खबरों के मुताबिक सीतापुर के खैराबाद में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासिन आश्रम के महंत का यह वीडियो 2 अप्रैल का है। कुछ अन्य वीडियो में भी दिख रहा है कि जब महंत ने यह भड़काऊ भाषण दिया, तब कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे।

राष्ट्रीय महिला आयोग हुआ था सख्त

महंत बजरंग मुनिदास का धमकी देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद एनसीडब्ल्यू ने यूपी पुलिस से उस मंहत को गिरफ्तार करने को कहा था। जिसने कथित तौर पर एक समुदाय की बहन बेटियों को घर से उठाकर रेप की धमकी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जब जांच की बात की थी तो महिला आयोग ने सख्त लहजे में कहा था कि पुलिस मूकदर्शक नहीं हो सकती है।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जाएं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा था कि इस संत की भड़काऊ भाषण को गंभीरता से लिया और कठोरतम शब्दों में निंदा की जाती है। इस पूरे मामले को लेकर खुद राष्ट्रीय महिला आयोग चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को लेटर लिखा और तुरंत महंत के खिलाफ एएफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

सीतापुर पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीतापुर पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट कर बताया कि जांच के बाद संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त बजरंग मुनि को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस के मुताबिक, बजरंग मुनि के खिलाफ थाना खैराबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीतापुर पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Tags:    

Similar News