MP के भिंड में वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
MP के भिंड में वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-25 05:59 GMT
हाईलाइट
- मध्यप्रदेश के भिंड में वायुसाने का ट्रेनर फाइटर प्लेन मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त
- ग्रुप कैप्टन समेत स्क्वाड्रन लीडर
- दोनों पायलट सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में बुधवार को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश हो गया। हालांकि ग्रुप कैप्टन समेत स्क्वाड्रन लीडर, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
Madhya Pradesh: MiG 21 Trainer aircraft of the Indian Air Force crashed in Gwalior, today. Both the pilots, including a Group Captain and a squadron leader, managed to eject safely. pic.twitter.com/Gdmik5RhTN
— ANI (@ANI) September 25, 2019
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोहद तहसील के चौधरीपुरा गांव के पास हुई है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। मिग-21 विमान ने ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। फिलहाल वायुसेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।