उपराज्यपाल ने बलिदान स्तंभ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू -कश्मीर उपराज्यपाल ने बलिदान स्तंभ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-16 12:30 GMT
उपराज्यपाल ने बलिदान स्तंभ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • उप राज्यपाल अमर ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध में भारत की विजय की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष समारोहों के हिस्से के रूप में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य नेताओं ने गुरूवार को यहां बलिदान स्तंभ पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में जानकारी दी गई इस मौके पर मुख्य अतिथि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बलिदान स्तंभ वार मेमेरियल की अमर ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल, वाई के जोशी, जीओसी, उत्तरी कमान, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह,लेफ्टिनेंट जनरल,पी एन अनंतनारायणन, जीओसी राइजिंग स्टार्स,लेफ्टिनेंट जनरल, मंजीदर सिंह, जीओसी व्हाइट नाइट कोर, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ,जम्मू के उपमहापौर और मेजर जनरल नीरज गोसांई, जीओसी टाईगर डिवीजन ने भी उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर श्री सिन्हा ने एक स्पेशल कवर जारी किया और दिवंगत सहायक पुलिस निरीक्षक रामबाबू की प्रतिमा का अनावरण किया तथा 1971 के शहीदों के परिजनों और योद्धाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने जो बलिदान किया है उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News