हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

शीतकालीन सत्र हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 09:30 GMT
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
हाईलाइट
  • संसद का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। इस हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इसके पहले सुबह में लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी दलों ने राज्य सभा सांसदों के निलंबन के मसले पर हंगामा करना शुरू कर दिया था। हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों पर नाराजगी जताते हुए सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। लेकिन विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा और इसे देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।

 

( आईएएनएस)

Tags:    

Similar News