तोलोलिंग: कारगिल युद्ध की सबसे अहम लड़ाई
तोलोलिंग: कारगिल युद्ध की सबसे अहम लड़ाई
Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-15 14:19 GMT
1999 को वो साल जब भारतीय सेना के जांबाज सैनिक कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों को धूल चटा रहे थे. इसी साल 13 जून को भारत माता के वीर सपूतों ने तोलोलिंग की चोटी को वापस अपने कब्जे में लेकर दुश्मन को अपनी ताकत का एहसास करा दिया था. कारगिल युद्ध के दौरान तोलोलिंग की जीत के रूप में भारत को पहली बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी और इस जीत ने पूरी बाजी पलट कर रख दी थी.