भोपाल: उमा भारती से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बंद कमरे में 30 मिनट तक हुई चर्चा

भोपाल: उमा भारती से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बंद कमरे में 30 मिनट तक हुई चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-14 07:00 GMT
भोपाल: उमा भारती से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बंद कमरे में 30 मिनट तक हुई चर्चा
हाईलाइट
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और उमा भारती की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सामान्य करार दिया है।

सिंधिया मंगलवार को भोपाल पहुंचे, वे स्टेट हैंगर से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पर पहुंचे। सिंधिया का भारतीय परंपरा के अनुसार उमा भारती ने स्वागत किया। उसके बाद सिंधिया और उमा भारती के बीच लगभग 30 मिनट बंद कमरे में चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सामान्य बताया। सिंधिया का कहा पिछला दौरा काफी व्यस्तता वाला था। इस बार भोपाल आया तो उमा भारती से मिला। वहीं उमा भारती ने सिंधिया परिवार से अपने रिश्तों को याद किया।

 

Tags:    

Similar News