जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त, 8 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त, 8 आतंकी गिरफ्तार
- आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स लगाए थे
- सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के आठ ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त किया और आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स लगाए थे। बता दें कि, राज्य से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद आतंकियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
Sources: Sopore Police is also investigating the complicity of these terrorists in the recent killing of civilians in the area. Police have also recovered the computers and other accessories used in drafting and publishing of posters. #JammuAndKashmir https://t.co/lZVWFwivOB
— ANI (@ANI) September 10, 2019
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर में एजेंसियों को लश्कर के लिए काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। इस सूचना पर पुलिस और सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में संदिग्ध पाए जाने पर 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद एजेंसियों के अधिकारियों ने इनसे पूछताछ शुरू की।
Sources: The eight terrorist associates Aijaz Mir, Omar Mir, Tawseef Najar, Imitiyaz Najar, Omar Akbar, Faizan Latief, Danish Habib and Showkat Ahmad Mir were involved in the offence. They had prepared the poster and circulated them in the locality. #JammuAndKashmir https://t.co/lZVWFwivOB
— ANI (@ANI) September 10, 2019
पुलिस ने बताया, सभी आतंकी दुकानदारों और आम लोगों में दहशत पैदा करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि, लश्कर कमांडर सज्जाद अहमद मीर उर्फ अबू हैदर के निर्देश पर कुछ लोग दुकानदारों को दुकानें न खोलने की धमकी दे रहे थे। इसके लिए पोस्टर भी चिपकाए गए थे।