जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 11:00 GMT
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
हाईलाइट
  • मामले की आगे की जांच जारी है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 55आरआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान जांदवाल निवासी ओवैस अल्ताफ, गुडुरा निवासी आकिब मंजूर और करीमाबाद पुलवामा निवासी वसीम अहमद पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार तीनों आतंकी सहयोगी जिले में आतंकवादियों को रसद और परिवहन मुहैया कराने में शामिल थे।

उनके कब्जे से एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 69 एके राउंड और एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News