क्या ओमिकॉर्न पर टीके का नहीं हो रहा असर? जानिए डेल्टा से ज्यादा खतरनाक इस वायरस को लेकर क्या कहते है वैक्सीन निर्माता

तीसरी लहर की शंका क्या ओमिकॉर्न पर टीके का नहीं हो रहा असर? जानिए डेल्टा से ज्यादा खतरनाक इस वायरस को लेकर क्या कहते है वैक्सीन निर्माता

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 12:18 GMT
क्या ओमिकॉर्न पर टीके का नहीं हो रहा असर? जानिए डेल्टा से ज्यादा खतरनाक इस वायरस को लेकर क्या कहते है वैक्सीन निर्माता
हाईलाइट
  • फाइजर कंपनी ने शुरु की नए वेरिएंट के खिलाफ टेस्टिंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। डेल्टा का तूफान अभी थमा ही था कि, अचानक ओमिकॉर्न ने दस्तक दे दी और दुनियाभर के देशों को चिंता में डाल दिया। कोरोना के इस नए वेरिएंट से सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका प्रभावित है, जिसकी वजह से ज्यादातर देशों ने अपनी सीमाओं का अफ्रीकी देशों की लिए प्रतिबंधित करना शुरु कर दिया है। वहीं यात्रा पर भी जमकर रोक लगाई जा रही है। प्रतिबंध के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं बचा है, जिससे इस संक्रमण को रोका जा सकें।

बात अगर वैक्सीन की करें तो, ज्यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल है कि, क्या वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है? क्योंकि,WHO ने इसे "वैरिएंट ऑफ कंसर्न" यानी चिंताजनक कहा है। हांगकांग में दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया और दोनों ही लोगों को फाइजर वैक्सीन लगाई गई थी। अब वैक्सीन निर्माता की इस सवाल पर क्या राए है आइए जानने की कोशिश करते है।

अमेरिकी ड्रग कंपनी फाइजर के  CEO Albert Bourla की मानें तो, फाइजर कंपनी ने ओमिक्रॉन को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में उन्होंने सीएनबीसी से बातचीत किया और बताया कि, उनकी कंपनी द्वारा नए वेरिएंट को लेकर टेस्टिंग शुरु कर दी गई है। ताकि हम इस बात का पता लगा पाए कि, हमारी वैक्सीन वेरिएंट के खिलाफ काम कर पाएगी या फिर नहीं। हालांकि,  Albert Bourla उम्मीद तो जताई है कि,फाइजर की एंटीवायरल पिल भी ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर हो सकती है। 

वहीं मॉर्डना ने भी ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर डोज तैयार किया है। मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर Paul Burton ने इस बात की जानकारी बीबीसी को दी और कहा कि, जो लोग वैक्सीन लगवा चुके है वो सुरक्षित है और जिन्होंने नहीं लगाई वो जरुर लगवा लें।  



 

Tags:    

Similar News