बदमाशों ने लड़की से पूछा- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?, दास्तां शेयर करने पर सीएम ने लिया एक्शन
बदमाशों ने लड़की से पूछा- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?, दास्तां शेयर करने पर सीएम ने लिया एक्शन
डिजिटल डेस्क, इंदौर। पूरे देश में इन दिनों रेप और छेड़खानी की घटनाओं को लेकर जमकर रोष पैदा हो रहा है। सरकारें भी इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कानून सख्त कर रही हैं, बावजूद इसके ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का है। यहां बदमाशों ने एक्टिवा सवार एक मॉडल की स्कर्ट खींचने की कोशिश की। बदमाशों से खुद को बचाने के चलते युवती का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती ने जब इस घटना को ट्वीटर पर शेयर किया तो सीएम शिवराज ने इस मामले में इंदौर कलेक्टर और एमपी के डीजीपी को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
छेड़खानी की इस घटना में घायल हुई मॉडल ने अपने जख्मों का एक फोटो ट्वीट कर अपनी पोस्ट में लिखा, "यह आज हुआ। मैं अपनी एक्टिवा पर थी तभी दो लड़कों ने मेरी स्कर्ट खींचने की कोशिश करते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लग गई।"
मॉडल ने इसके बाद एक के बाद एक कई ट्वीट कर बताया कि यह इंदौर की व्यवस्ततम सड़कों में से एक पर हुआ और किसी ने भी उन बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की। युवती ने यह भी लिखा कि कई लड़कियों को इस तरह की छेड़खानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन कई लड़कियां आवाज नहीं उठाती। मॉडल ने यह भी लिखा है कि वे क्या पहनती हैं यह उनकी पसंद है। स्कर्ट पहनने का मतलब यह नहीं है कि कोई ऐसी हरकत करे।
It happened on one of the busiest roads of indore, and nobody tried to stop them. They ran away, and I couldn"t even see their number. I"ve never felt so helpless. I"m not the kind of girl who will just sit and watch. Those fiends ran away, and I couldn"t do anything.
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
So many girls go through this. Most of them decide not to talk about it. Why? It"s embarrassing, yes. But not talking about it is empowering those guys who think they can do anything and can get away with it.
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
What I want to wear is my fucking choice. Those guys don"t have any right to harass me because WEARING A SKIRT DOESN"T GIVE YOU A RIGHT TO BEHAVE LIKE THAT. An uncle who came to help me after my fall said, "it"s because you"re wearing a skirt!" I"ve never been so offended.
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
मॉडल के ट्वीटर पर इस घटना को शेयर करने के बाद सीएम शिवराज ने एक्शन लेते हुए ट्वीट किया, ""यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूँढ कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इंदौर कलेक्टर और डीजीपी तुरंत कार्यवाही करे एवं मुझे इस विषय पर जानकारी दे।"
यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूँढ कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। @IndoreCollector @DGP_MP तुरंत कार्यवाही करे एवं मुझे इस विषय पर जानकारी दे। https://t.co/d5Yq0HbBwn
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2018
एक अन्य ट्वीट में शिवराज सिंह ने युवती की तारीफ करते हुए यह भी लिखा कि बेटी आकर्षि, आप की हिम्मत की मैं सराहना करता हूँ। मैं और पूरा प्रशासन आप की मदद हेतु प्रतिबद्ध है, हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द आप को न्याय दिलाएँगे। आप उनको पहचानने हेतु पुलिस ही हर सम्भव मदद करे।"
बेटी आकर्षि, आप की हिम्मत की मैं सराहना करता हूँ। मैं और पूरा प्रशासन आप की मदद हेतु प्रतिबद्ध है, हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द आप को न्याय दिलाएँगे। आप उनको पहचानने हेतु पुलिस ही हर सम्भव मदद करे।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2018