Indian Railway: रेल किराया बढ़ाने की खबरों को भारतीय रेलवे ने बताया अफवाह
Indian Railway: रेल किराया बढ़ाने की खबरों को भारतीय रेलवे ने बताया अफवाह
- रेलवे ने ट्रेनों का किराया बढ़ाने की खबरों का सिरे से खंडन किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे ट्रेनों को चलाकर लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बना रहा है। लेकिन, वहीं अब त्योहार के समय मीडिया में किराया के बढ़ने संबंधित खबरों के आने से आम लोगों में खास नाराजगी है। ऐसे में रेलवे ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है। रेलवे ने ट्रेनों का किराया बढ़ाने की खबरों का सिरे से खंडन किया है।
रेलवे ने कहा कि फेस्टिव सीजन और अन्य डिमांड वाले सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का किराया आमतौर पर सामान्य ट्रेनों से अधिक ही होता है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण अनलॉक के दौरान सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही हैं और इस दौरान रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए कुछ स्पेशल और क्लोन ट्रेनें चला रहा है। लेकिन रेलवे इन ट्रेनों में नियमित ट्रेनों की तुलना अधिक किराया ले रहा है।