LIVE: पाकिस्तान ने बॉर्डर पर फिर शुरू की फायरिंग, मुंहतोड़ जवाब दे रहे भारत के वीर
LIVE: पाकिस्तान ने बॉर्डर पर फिर शुरू की फायरिंग, मुंहतोड़ जवाब दे रहे भारत के वीर
- एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 15 जगह तोड़ा था युद्ध विराम
- पाकिस्तान का दावा
- कैप्टन अभिनंदन वर्थामन को कब्जे में लिया
- भारत ने मंगलवार की सुबह जैश ए मोहम्मद पर की थी एयर स्ट्राइक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। बुधवार रात पाकिस्तान ने मेंढर सेक्टर पर फिर फायरिंग शुरू कर दी है, जिसका जवाब भारतीय सेना बखूबी दे रही है। गुरूवार सुबह भारतीय सीमाओं पर पाक रेंजर्स फायरिंग कर रहे है। कश्मीर से सटे इलाकों में लगातार गोलीबारी अब भी जारी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को बुलाकर पाकिस्तान के कब्जे में आए भारतीय पायलट को जल्द लौटाने को कहा है। इसके साथ ही भारत ने पुलवामा हमले के सबूत भी पाकिस्तानी डिप्टी कमिश्नर को सौंपे हैं। पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्नर से जेनेवा समझौते के तहत पायलट को जल्द वापस भारत भेजने को कहा गया है। बता दें कि भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तान के F-16 विमान का पीछा कर रहा MIG-21 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया था। इस प्लेन के पायलट अभिनंदन वर्थामान इंजेक्ट होने में कामयाब हो गए थे, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद से ही बौखलाए पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात से फायरिंग शुरू कर दी, इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना भी LOC पर क्रॉस फायरिंग की। पाक सेना ने 15 अलग-अलग जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक सेना ने टैंक का इस्तेमाल भी किया है। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाक की 5 चौकियां को तबाह कर दिया है। दोनों देश की सेना के बीच फायरिंग जारी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापार तत्काल बंद कर दिए हैं।
LIVE UPDATE
- बडगाम चॉपर क्रैशः हादसे में 2 पायलट और एक नागरिक की मौत
- अमेरिका ओसामा को मार सकता है तो कुछ भी संभव: अरुण जेटली
- आज के हालात में सब कुछ मुमकिन: अरुण जेटली
- पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का आंतकियों को हुक्म- करो या मरो
- दिल्लीः पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक
- जम्मू-कश्मीर: 2 मिनट में पायलटों को तैयार होने का निर्देश, हाई अलर्ट पर वायुसेना
- भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान विमान F-16 विमान को मार गिराया गया
- पाकिस्तान एयरफोर्स का दावा, भारतीय वायुसीमा में गिराए बम
- जम्मू-कश्मीर, लेह, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सभी उड़ानें रद्द
- बडगाम में भारतीय वायुसेना के मिग लड़ाकू विमान क्रैश, 2 पायलटों की मौत
- भारतीय वायुसेना में घुसे पाकिस्तान के विमानन, भारत के जवाब के बाद लौटे
- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में क्रैश हुआ वायुसेना का चापर
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर, दागे मोर्टार
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक बुलाई
- पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई NCA की अहम बैठक
- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने LOC के पास 15 जगहों को बनाया निशाना
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर
- अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी ठिकाने को खत्म करे
- जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भीषण गोलाबारी
पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे एयर स्ट्राइक कर बदला लिया है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 13 ठिकानों पर को तबाह कर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि LOC से 70 किमी भीतर जाकर एयरफोर्स ने आतंकी कैंपों को तबाह किया। भारत की एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी का कहना है कि भारत अब पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
पाक सेना ने मनजोज पुंछ, नौशेरा राजौरी, अखनूर और सियालकोट सेक्टर में गोलीबारी और मोर्टार दागे है। पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंक का इस्तेमाल भी किया। जिस कारण 10 भारतीय जवान घायल हो गए है। पुंछ सेक्टर में दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। गोलीबारी के कारण राजौरी में सरहद से सटे 5 किलोमीटर दायरे के सभी स्कूल बंद कर दिए। परीक्षां रद्द कर दी गई है। पंजाब की सीमा पर भी तनाव बरकरार है। सरकार ने सीमा पर तैनात तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द कर दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सीमा सरहद का दौरा करेंगे। प्रहरियों को किसी भी घटना के लिए तैयार रहने को कहा गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। पाक संसद में हमला पर चर्चा करेगा। मंगलवार को पीएम इमरान खान ने बड़ी सुरक्षा बैठक की थी।
A special meeting of the National Security Committee chaired by the Prime Minister was held at PM’s office today. The meeting was attended by Ministers of Foreign Affairs,Defence,Finance,Chairman Joint Chiefs of Staff Committee, COAS,CNS,CAS and other civil military officials. pic.twitter.com/6qGNSyeydb
— PTI (@PTIofficial) February 26, 2019
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना से पुलवामा में हुए आतंकी हमला का बदला लिया। वायुसेना ने 12 लड़ाकू मिराज-2000 से 1000 किलो बम बालाकोट कैंप पर गिराए। इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी कमांडर और ट्रेनर के मारे जाने की खबर है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर का साला यूसूफ अजहर, बड़ा भाई इब्राहिम अजहर और छोटा भाई तल्हा सैफ भी मारा गया। बता दें कि बालाकोट जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा आतंकी ट्रेनिंग कैंप है।