छत्तीसगढ़ में लखीमपुर खीरी जैसी घटना, दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला
डिजिटल डेस्क, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों को कुचल दिया. जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। सोलह अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज ने कहा कि उनमें से दो को एक्स-रे की पुष्टि के बाद अन्य अस्पतालों में भेजा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है।
छत्तीसगढ़: दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को तेज़ रफ़्तार कार ने रौंदा#Jashpur #Pathalgaon #Chhattisgarh #Durgaidol #BhupeshBaghel #ACCIDENT #Dussehra #DurgaVisarjan @bhupeshbaghel @DBhaskarHindi pic.twitter.com/3I6gC3xavn
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 15, 2021
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया क्योंकि गुस्साए स्थानीय लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी। कार चालक को भी पीटा। जो कुछ हुआ था, उसके विरोध में स्थानीय लोग पत्थलगांव पुलिस स्टेशन गए। उनका आरोप है कि संबंधित वाहन में गांजा भरा हुआ था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जानी बाकी है।
दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी पहचान 21 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा और 26 वर्षीय शिशुपाल साहू के रूप में हुई है। दोनों मध्य प्रदेश के निवासी थे, वे छत्तीसगढ़ से गुजर रहे थे जब यह घटना हुई।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा : छत्तीसगढ़ सीएम
जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021
दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।
जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
सबके साथ न्याय होगा।
ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, "जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय होगा।"
Created On :   15 Oct 2021 6:13 PM IST