उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

कानून के शिकंजे में अतीक  उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 05:37 GMT
 उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
हाईलाइट
  • नैनी जेल में कड़ी निगरानी में बाहुबली अहमद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाहुबली अतीक अहमद को एक 17 साल पुराने किडनैपिंग मामले प्रयागराज की एमपी-एमएलए वाली विशेष कोर्ट आज फैसला सुनाया। अतीक अहमद को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना दी है। आज दोपहर करीब 12 बजे अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसे कोर्ट ने दोषी करार दे दिया था। आपको बता दें इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया था। तीनों को नैनी जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया था। आज नैनी जेल से तीनों को कोर्ट ले जाया गया। अपहरण मामले में 11 आरोपियों की पेशी थी। कोर्ट की तरफ से कल नैनी जेल अधीक्षक को आरोपियों को 12.30 बजे अदालत में पेश करने का आदेश था। जिसके बाद सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दिया गया था। अतीक के साथ 10 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी ठहराया था। लेकिन इन आरोपियों में से 7 को कोर्ट ने बरी कर दिया है। लेकिन इस पूरे मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सुरक्षा संबंधित मामले को लेकर मीडिया से कहा हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। वहां हमने DIG को भी भेजा था। निरंतर 24 घंटे वहां(नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। कोई समस्या नहीं है ।

 उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मामले को लेकर कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको(अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं।

उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो।

Tags:    

Similar News