हिमाचल सरकार को बेरोजगारी भत्ते के लिए मिले 10 हजार आवेदन
हिमाचल सरकार को बेरोजगारी भत्ते के लिए मिले 10 हजार आवेदन
Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 14:54 GMT
एजेंसी, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की सरकार को बेरोजगारी भत्ते के लिए अब तक 10,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिमाचल सीएम वीरभद्र सिंह ने 15 अप्रैल को 'बेराजगारी भत्ता योजना' शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार को 1,000 रुपए प्रति महीना और दिव्यांग बेरोजगारों को 1,500 रुपए प्रति महीना मिलेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के लिए अब तक 10,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदनों की जांच की जा रही है। आवेदनों के निरीक्षण के बाद योग्य उम्मीदवारों को यह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भत्ता बैंक अकाउंट के माध्यम से ही दिया जाएगा।