हेमा मालिनी ने पीएम मोदी से की मांग- गोवर्धन, बरसाना और वृंदावन में काशी विश्वनाथ की तरह मिलें सुविधाएं

नई दिल्ली हेमा मालिनी ने पीएम मोदी से की मांग- गोवर्धन, बरसाना और वृंदावन में काशी विश्वनाथ की तरह मिलें सुविधाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 17:30 GMT
हेमा मालिनी ने पीएम मोदी से की मांग- गोवर्धन, बरसाना और वृंदावन में काशी विश्वनाथ की तरह मिलें सुविधाएं
हाईलाइट
  • उचित सुविधाएं मुहैया कर व्यवस्था की जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  मथुरा से भाजपा की लोक सभा सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस मांग को लेकर एक पत्र भी सौंपा। हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह ही गोवर्धन के श्री गिरिराज जी दान घाटी मंदिर, बरसाना के श्रीजी मंदिर और वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में उचित व्यवस्था की जाए, सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान यह मांग पत्र सौंपते हुए तस्वीर ट्वीट कर हेमा मालिनी ने कहा, मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र सौंप कर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के समान ही गोवर्धन के श्री गिरिराज जी दान घाटी मंदिर, बरसाना के श्रीजी मंदिर और वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। ये सभी मथुरा जिले में है।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मथुरा एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा के तमाम बड़े नेता चुनावी मंचों से अयोध्या और काशी की तर्ज पर मथुरा का भी विकास करने का वादा किया करते थे। स्थानीय सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से यह मांग करने से यह साफ नजर आ रहा है कि मथुरा जिले के तमाम बड़े और लोकप्रिय मंदिरों का विकास भाजपा का बड़ा एजेंडा बन चुका है।

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News