मुंबई आतंकी हमले से लेकर सर्जीकल स्ट्राइक में सफल रहा हेलिकॉप्टर, इसी में सवार थे सीडीएस बिपिन रावत

mi 17 v5 की खूबी मुंबई आतंकी हमले से लेकर सर्जीकल स्ट्राइक में सफल रहा हेलिकॉप्टर, इसी में सवार थे सीडीएस बिपिन रावत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-08 09:17 GMT
मुंबई आतंकी हमले से लेकर सर्जीकल स्ट्राइक में सफल रहा हेलिकॉप्टर, इसी में सवार थे सीडीएस बिपिन रावत
हाईलाइट
  • Mi-17V-5 एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज तमिलनाडु के कन्नूर में एयरफोर्स का सबसे ताकतवर और आधुनिक तकनीकों से लेस हेलिकॉप्टर Mi-17V-5 क्रैश हो गया, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसें में खबर लिखे जाने तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। 

बता दें कि, ये हेलिकॉप्टर सेना का सबसे विश्वसनीय हेलिकॉप्टर है और वायु सेना के कई महत्वपूर्ण अभियानों में इसकी अहम भूमिका रही है। Mi-17V-5 एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है, जिसको बनाने का काम रुस करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, ये Mi-8/17 परिवार का हिस्सा है।

क्या खासियत है Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर की?
एक बार इस हेलिकॉप्टर ईंधन भर दिया जाए तो, ये 580 किमी. का सफर तय कर सकता है और अगर इसमें दो सहायक ईंधन टैंक भर दिया जाए तो, इस हेलिकॉप्टर की क्षमता बढ़ जाती है और ये 1065 किमी की दूरी तय कर सकता है।



 

कई हथियारों से भी लेस होता है

  • Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर में कई आधुनिक हथियार भी होते हैं। 
  • शतर्म-5 मिसाइल्स, एक 23 मिमी मशीन गन और S-8 रॉकेट इसमें होते हैं।
  • इन सब के अलावा इस हेलीकॉप्टर में पीकेटी मशीन गन्स के साथ 8 फायरिंग पोस्ट्स शामिल रहते हैं।

महत्वपूर्ण मिशन में हो चुका है शामिल

साल 2008 में देश का दिल दहला देने वाला धमाका मुंबई में हुआ था। मुंबई आतंकी हमले के दौरान एनएसजी कमांडो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर से कोलाबा में आतंकियों से मुकाबला करने उतरे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो, साल 2016 के सितंबर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक में भी Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था। 


 

Tags:    

Similar News