राहत कार्य में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत
राहत कार्य में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत
- उत्तरकाशी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में पायलट
- को-पायलट समेत तीन लोगों की मौत
- बिजली के तारों से हेलिकॉप्टर को बचाने के दौरान हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हादसे में पायलट, को-पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बिजली के तारों से हेलिकॉप्टर को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। दरअसल भारी बारिश और बादल फटने से उत्तरकाशी में तबाही मची हुई है। बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया।
Uttarakhand CM, Trivendra Singh Rawat announces a compensation of Rs 15 lakh for the next of kin of the persons who have lost their lives in the helicopter crash in Uttarkashi District. https://t.co/Hc5OsqD9Jj
— ANI (@ANI) August 21, 2019
हेलिकॉप्टर में सवार पायलट कैप्टन रजनीश लाल, को-पायलट शैलेष और स्थानीय नागरिक राजपाल राणा की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में मोरी से मोल्दी जा रहा था। इसी दौरान बिजली के तारों को बचाने के चक्कर में हेलिकॉप्टर पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 10 सदस्यों की टीम पहुंची। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के परिजनों को पंद्रह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Uttarakhand: Visuals from the site of helicopter crash in Uttarkashi Dist. The helicopter was carrying relief material to flood-affected areas in the Dist.All 3 persons, Captain Lal, Co-pilot Shailesha local person Rajpal,who were on-board the helicopter, have died in the crash. pic.twitter.com/S6yfv3bcSw
— ANI (@ANI) August 21, 2019
मोरी ब्लॉक में राहत कार्य के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए थे। इन हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा था। अधिकारियों ने बताया, हेलिकॉप्टर से पीने का पानी और खाने के पैकेट्स बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजे गए थे। मंगलवार को ही तीन हेलिकॉपटर्स को इस काम में लगाया गया था। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।