HC में CBI जांच की मांग पर आज सुनवाई, आफताब की कोर्ट में होगी पेशी

श्रद्धा मर्डर केस HC में CBI जांच की मांग पर आज सुनवाई, आफताब की कोर्ट में होगी पेशी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-22 06:25 GMT
HC में CBI जांच की मांग पर आज सुनवाई, आफताब की कोर्ट में होगी पेशी
हाईलाइट
  • हत्या के पीछे आरोपी ने गुस्सा होना बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावला की साकेत कोर्ट में पेशी हुई। इससे पहले कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। आरोपी की सुरक्षा के चलते कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पेशी हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पेशी होने से पहले पुलिस आरोपी की रिमांड बढ़ाने,और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग कराने की तैयारी में थी।  दूसरी तरफ श्रद्धा मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है। विशेष सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया

आपको बता दें श्रद्धा और आफताब दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 6 महीने पहले आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। और जेल जाने से बचने के लिए आरोपी ने आफताब ने श्रद्धा के शव के कई छोटे छोटे टुकड़े किए। और उन्हें कई दिनों तक फ्रिज में रखा। धीरे धीरे आफताब ने शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया था। पुलिस की गहन छानबीन के बाद पता चला और आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन आगे की जांच से बचने के लिए पेशी के दौरान आरोपी ने आज कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया है। हत्या के पीछे आरोपी ने गुस्सा होना बताया था।  

Tags:    

Similar News