राजीव गांधी की पुण्यतिथि: PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- परोपकारी पिता का पुत्र होने पर गर्व

राजीव गांधी की पुण्यतिथि: PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- परोपकारी पिता का पुत्र होने पर गर्व

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-21 06:22 GMT
राजीव गांधी की पुण्यतिथि: PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- परोपकारी पिता का पुत्र होने पर गर्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (21 मई) 29वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।    

राहुल बोले- राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।

वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार और अन्य लोगों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को लोकसभा चुनाव से पूर्व तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरूम्बुदूर गांव में चल रही देर रात एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने 40 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News