बिहार: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
बिहार: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
- बाइक सवार अज्ञात लोगों ने मेयर की गाड़ी पर बरसाई गोलियां।
- बिहार: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।
- शहर के बनारस बैंक चौक के पास वारदात को दिया अंजाम।
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार में आपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि खुलेआम पूर्व मेयर पर ही अंधाधुंध गोलियां बसरा दी। रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अज्ञात लोगों ने शहर के बनारस बैंक चौक के पास वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Muzaffarpur: Samir Kumar, former mayor of the district, along with his driver, shot dead by unidentified assailants near Banaras Bank Chowk. Police say, "we"ve recovered 6 cartridges from the spot. It seems that 17-18 rounds were fired. " #Bihar pic.twitter.com/iQ2em6e08I
— ANI (@ANI) September 23, 2018
हालांकि पूर्व मेयर की हत्या की वजह राजनीतिक है या व्यक्तिगत अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे यह साफ हो गया है कि इस मामले में बड़ा गिरोह शामिल है। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने AK- 47 का भी इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कई आधुनिक स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 17 खोखा भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग दुकाने बंद कर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समीर कुमार मुजफ्फरपुर के सार्वजनिक जीवन में काफी पॉपुलर थे और राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। समीर कुमार कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने चार दिन पहले ही नये अध्यक्ष मदन मोहन झा से मुलाकात की थी। वहीं इस हत्या के बाद से पूरा मुजफ्फरपुर सदमे में आ गया है।
यह घटना उस वक्त घटी जब पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी गाड़ी से कहीं से आ रहे थे, तभी बनारस बैंक चौक पर शाम में करीब 7:30 बजे बाइक सवार अज्ञात लोगों ने समीर कुमार की गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर उनकी गाड़ी के सामने आ गए जिसके बाद पूर्व मेयर के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। कार रुकते ही अपराधियों ने चारों तरफ से घेरकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब पांच मिनट में 20 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं गोली लगने से समीर कुमार और उनके ड्राइवर ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।