मप्र में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 200 से ज्यादा गांव आए चपेट में, फोटो में देखिए किस कदर पानी पानी हुआ प्रदेश

बारिश ने मचाई तबाही मप्र में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 200 से ज्यादा गांव आए चपेट में, फोटो में देखिए किस कदर पानी पानी हुआ प्रदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-23 11:19 GMT
मप्र में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 200 से ज्यादा गांव आए चपेट में, फोटो में देखिए किस कदर पानी पानी हुआ प्रदेश
हाईलाइट
  • मूसलाधार बारिश की वजह से मप्र में बाढ़ का प्रकोप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला जा रहा है। मप्र की राजधानी भोपाल के साथ-साथ विदिशा में भी भीषण बारिश की वजह से हालात काफी खराब हो चुके हैं। मप्र के मुख्यमंत्री ने विदिशा में भारी बारिश के बीच बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं।

बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर भेजा रहा है। मप्र में भारी बारिश के कारण अभी तक 200 से ज्यादा गांव बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हैं। सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन को किसी भी हालात से निपटने के लिए हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया है। बारिश के कारण इन दिनों मप्र की तबाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए इन्हीं फोटो के जरिए जानते हैं कि मप्र में बारिश ने किस कदर कोहराम मचा रखा है। 

मप्र के विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाकों में पानी भर गया है। जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। इस तस्वीर में देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि बाढ़ ने किस तरह से कोहराम मचा रखा है।

ये तस्वीर जबलपुर के भेड़ाघाट की जहां पर एक युवक जाल बिछाकर, जान बचा रहा है। भारी बारिश की वजह से नदियां पूरी तरह से उफान पर हैं। इस तस्वीर में नर्मदा नदी उफान मचा रखी है। ऐसे में मप्र का हालात देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 

ये तस्वीर जबलपुर के नर्मदा नदी के किनारे बनी मंदिर की है। बाढ़ के कारण आंशिक रूप से मंदिर डूब चुका है। जबलपुर में भारी बारिश का कहर जारी है, हालांकि यहां पर भी जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। 

बाढ़ के हालात का जायजा लेने खुद मप्र के सीएम शिवराज सिंह विदिशा पहुंचे। वहां पर नाव पर बैठककर बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण किया वहां की स्थितियों की समीक्षा की। सीएम शिवराज के मुताबिक विदिशा और गुना में भारी बारिश के कारण हालत बिगड़ गए हैं।

 

विदिशा में भारी बारिश के कहर से लोग परेशान हैं। नदियों में पानी आने के कारण आस-पास के इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश की वजह से ज्यादातर नदियां व नाले उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि विदिशा के करीब 25 से ज्यादा गांव बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं।

जबलपुर में भारी बारिश जारी है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों के काम ठप्प हो चुके हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में राज्य को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। ये फोटो बरगी डैम की है। बारिश के कारण पानी उफान पर होने के कारण डैम के गेट को खोलना पड़ा।

लगातार हो रही बारिश की वजह से विदिशा में स्टॉप डैम टूट गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पानी का प्रवाह कितना तेज है। बताया जा रहा है कि इस डैम के टूटने की वजह से कई गांव बाढ़ के दायरे में आ गए हैं। लोगों को वहां से घर खाली करने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन इन दिनों मुस्तैद है।

गुना में भारी बारिश के कारण विदिशा से गुना जाने वाले मार्गों में पानी लबालब भर गया है। पानी के प्रवाह को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो चुका है और लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है। 


भोपाल में लगातार भारी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 200 से ज्यादा क्षेत्रों में लाइट की कटौती के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। सड़कें बारिश के कारण जलमग्न हैं तथा कॉलोनियों में पानी भर गया है। बहुत से घरों में पानी घुसने के कारण पम्पिंग सेट की मदद से निकालना पड़ा।

Tags:    

Similar News