पुलवामा: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
पुलवामा: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद हो गया। वहीं बारपोरा गांव में छिपे आंतकवादी पत्थरबाजों की मदद से भाग निकले। शनिवार सुबह मुठभेड़ में गोली लगने से सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान वो शहीद हो गया।
#UPDATE: 1 CRPF personnel, who was injured during encounter between terrorists security forces in Pulwama, has lost his life. Taking advantage of heavy stone pelting terrorists managed to escape. Operation has concluded. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 12, 2018
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को पुलवामा में करीब दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। हालांकि आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, उन्हें घेर लिया गया था, लेकिन पत्थरबाजों की वजह से आतंकी भागने में सफल रहे।
#JammuAndKashmir: Visuals from encounter underway between terrorists security forces in Pulwama. 1 CRPF personnel injured. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Degn00Mhrm
— ANI (@ANI) May 12, 2018
बता दें कि हाल ही में कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सद्दाम पैडर और आतंक की राह अपनाने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट समेत पांच आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में पांच नागरिक भी मारे गए थे। तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे।
इस साल सुरक्षा बलों ने 67 आतंकियों को ढेर किया है
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन को पूरा करने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है। इसी ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक में 67 आतंकवादियों का सफाया किया है। वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकियों को मार गिराया था।
10 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया था गिरफ्तार
हाल ही में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बारामूला से 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए थे। उत्तरी कश्मीर के हाजिन में चाचा भतीजा समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में चार आतंकियों सहित सात ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया था।