पोस्टल बेलेट से वोट देंगे कोरोना पॉजिटिव, रोड शो नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार, सात चरणों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव, 10 मार्च को नतीजे पोस्टल बेलेट से वोट देंगे कोरोना पॉजिटिव, रोड शो नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार, सात चरणों में होंगे चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-08 06:49 GMT
हाईलाइट
  • एक से ज्यादा चरणों में होगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव संबंधी कार्यक्रम की पूरी जानकारी देने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा दो अन्य चुनाव आयुक्त के साथ विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। जहां वे मीडिया से मुखातिब हैं। चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच राज्यों में से उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा चरणों में चुनाव होंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज भी इस बार मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें बेलेट पेपर के जरिए मतदान का मौका मिलेगा। होम आइसोलेट हुए लोगों से मतदान कराने खुद चुनाव आयोग की टीम उनके घर जाएगी।

यूपी में सात चरण में चुनाव

यूपी में सबसे ज्यादा सात चरणों में चुनाव होंगे। यहां 403 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।


पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव

इन तीन राज्यों में एक ही तारीख में चुनाव होंगे। पंजाब में 117, गोवा में 40 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

मणिपुर में दो चरण में मतदान

उत्तरपूर्वी राज्य मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा। मणिपुर के नतीजे भी बाकी राज्यों के साथ 10 मार्च को ही घोषित होंगे।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की बड़ी बातें
•    10 मार्च को आएंगे पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे
•    मणिपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव
•    पंजाब और उत्तराखंड में एक ही फेज में होंगे चुनाव
•    उप्र में 10 फरवरी से पहला चरण शुरू होगा
•    सात फेज में होंगे पांच राज्यों के चुनाव
•    उम्मीदवारों की पदयात्रा, साइकिल और बाइक रैली और रोड शो पर लगी रोक, 15 जनवरी तक जारी रहेगी रोक
•    उम्मीदवारों को चालीस लाख रूपये तक खर्च करने छूट
•    कोविड प्रभावितों के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम. वीडियो टीम की निगरानी में पोस्टल बेलेट से मतदान करवाकर आएगी
•    कोरोना के मद्देनजर ऑनलाइन नमांकन भी कर सकेंगे उम्मीदवार, राजनीतिक दलों के लिए बनाया गया सुविधा ऐप
•    know your candidate app पर मिलेगी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी
•    2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनेंगे
•    1629 पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ महिला कर्मचारी तैनात होंगी
•    पिछले चुनाव के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा पोलिंग स्टेश होंगे
•    18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव का हिस्सा बनेंगे
•    कोरोना की वजह से चुनाव लगातार प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे माहौल में सुरक्षित चुनाव कराना बड़ी चुनौती।

 

 

                     

 

तारीखों का एलान ऐसे वक्त पर हुआ है, जब देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश में  तीसरी लहर के रूप में कोविड  पैर पसार रहा है। जैसी की संभावनाएं जताई जा रही थीं कि चुनाव आयोग बड़ी महा रैलियों, यात्राओं और जनसभाओं पर रोक लगा सकता हैं, वैसा ही हुआ भी। आयोग ने कार, बाइक, साइकिल रैली सहित रोड शोज पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी है।
राज्यवार विधानसभा सीट
उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीट
 गोवा में 40 विधानसभा सीट
पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट
मणिपुर में 60 विधानसभा सीट
चुनावों को लेकर हर पार्टी ने पूरी जान झोंक दी हैं।आज  तारीखों की घोषणा  के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Tags:    

Similar News