ईद मुबारक: जम्मू-कश्मीर में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाया जाएगा त्योहार
ईद मुबारक: जम्मू-कश्मीर में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाया जाएगा त्योहार
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे देश में कल यानी सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि देशभर में अबतक कहीं भी चांद नहीं दिखा है, इस लिहाज से सोमवार को ही ईद मनाई जाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जा रही है। घाटी में चांद नजर आ चुका है। स्थानीय मस्जिद ने ईद उल फित्र का ऐलान कर दिया है।
Jammu and Kashmir: People made purchases ahead of Eid-ul-Fitr in Doda. A local says,"Doda is a green zone but it doesn"t mean we have to be complacent. People were seen violating norms of social distancing today,even administration is not as active as it was earlier".(23.05.20) pic.twitter.com/jLPH84AuGw
— ANI (@ANI) May 23, 2020
ईद के पवित्र त्यौहार को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "घाटी में चांद नजर आया और स्थानीय मस्जिद ने ऐलान किया है कि कल (रविवार को) ईद उल फित्र मनाया जाएगा। आप सभी को ईद मुबारक."
Shawwal moon has now been sighted in the valley my local mosque is announcing that tomorrow #EidAlFitr will be celebrated. Eid mubarak to all of you.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2020
बता दें कि शाही इमाम ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लोगों से अपील की है कि बेहद सादगी के साथ घरों में रहकर ईद मनाएं।नमाज़ भी घर में ही अदा करें। वहीं देश के नए केन्द्र शासित राज्य लद्दाख में शुक्रवार को ईद उल फित्र का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सभी लोगों ने अपने घरो में नमाज पढ़ी। लॉकडाउन की वजह से बाजारों में भी चहल-पहल देखने को नहीं मिली।