जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

आपदा  जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-30 03:05 GMT
 जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आज सुबह करीब 5:15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप के वजह से घर के अदंर मौजूद सामान हिलते हुए नजर आए। हालांकि इसकी वजह से किसी भी प्रकार की नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। 

कैसे आता है भूकंप?
भूकंप आने का कारण धरती के अंदर मौजूद प्लेटों का आपस में टकरना है। आपको बता दें धरती के भीतर सात प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब इन प्लेटों में आपस में टकराव होता है,तो प्लेटों की सतह के कोने मुड़ जाते है और वहां प्रेशर जनरेट होना शुरू हो जाता है । जिसकी वजह से प्लेट टूटना शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से ऊर्जा उत्पन्न होती है, ये एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है जिसे हम भूकंप कहते हैं।


 

Tags:    

Similar News