जापानी लड़की से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन, नाबालिग समेत तीन लड़कों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली जापानी लड़की से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन, नाबालिग समेत तीन लड़कों को किया गिरफ्तार
- गिरफ्तार हुए लड़कों में एक नाबालिक भी शामिल है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होली के दिन कुछ युवकों ने भारत के टूर पर आई जापानी युवती के साथ बदसलूकी की थी। होली के नाम पर युवती को जबरदस्ती रंग लगाने और उसके सिर पर अंडा फोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले से जुड़े तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लड़कों में एक नाबालिग भी शामिल है।
— Ram Subramanian (@iramsubramanian) March 10, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरी घटना राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की है। जहां होली के दिन कुछ युवकों ने जापानी युवती को जबरदस्ती रंग लगाया और उसके सिर पर अंडा भी फोड़ा था। जापानी युवती ने इस पूरी घटना वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया और थोड़ी देर बाद वीडियो हटा भी दिया। लेकिन विदेशी युवती के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़कों ने युवती के साथ होली खेलने के नाम पर बदसलूकी की।
युवती ने नहीं की शिकायत
इस पूरे मामले में जापानी युवती ने पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं उसके ताजा ट्वीट के अनुसार, वह फिलहाल बांग्लादेश में हैं और पूरी तरह से ठीक है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जापानी दूतावास से युवती की जानकारी मांगी थी। जहां से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने जापानी दूतावास से भी कोई शिकायत नहीं की है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स समेत सेलिब्रिटिज ने लड़कों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
— RichaChadha (@RichaChadha) March 10, 2023