आरोपी आफताब का साइको टेस्ट कराने की योजना बना रही है दिल्ली पुलिस
श्रद्धा मर्डर केस आरोपी आफताब का साइको टेस्ट कराने की योजना बना रही है दिल्ली पुलिस
- हड्डियों की डीएनए जांच
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का साइको टेस्ट कराने की योजना बना रही हैं। जांच में जुटी पुलिस ये कदम आरोपी के बयानों में आ रही कई विसंगतियों के बाद उठाने जा रही है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साइको टेस्ट की मदद से आफताब की आपराधिक मानसिक सिचुएशन का पता चलेगा, कि आखिरकार आरोपी ने इतनी खतरनाक वारदात को अंजाम देने की पीछे क्या सोच थी। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।
श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली की गुत्थी आगे बढ़ने के साथ साथ उलझती जा रही है। दिल्ली पुलिस को अभी मृतक का सिर और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार का सुराग नहीं मिला है। वहीं आरोपी आफताब अपना जुर्म कबूल करने के बाद से ही पुलिस को लगातार बेवकूफ बना रहा है ।, वहीं हत्याकांड को लेकर देशभर में गुस्से का महौल है । मीडिया में आरोपी आफताब के फांसी की मांग की जा रही है तो कहीं उसके सीधे एनकाउंटर की बात होते दिख रही है । श्रध्दा मर्डर केस के सामने आने के बाद कई धर्म से जुड़े लोगों ने वेस्टर्न कल्चर और लिव – इन रिश्ते को गलत ठहराया है। और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देकर श्रध्दा को इंसाफ देने की मांग हो रही है ।
अभी तक पुलिस को जंगल से 13 हड्डियां मिली है। हालांकि बिना वैज्ञानिक जांच के हड्डियों के बारे में पुख्ता जानकारी देना अभी संभव नहीं है। ये कंफर्म नहीं है कि ये हड्डियां श्रध्दा की है या किसी जानवर की। हड्डियों की डीएनए जांच की जाना है, इसके लिए श्रध्दा के पिता का डीएनए सैंपल लिया गया है, डीएनए जांच रिपोर्ट में ही ये पता चलेगा कि हड्डियां किसकी हैं। पुलिस लगातार महरौली के जंगलों में सिर ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कुछ नहीं मिल सका है। आपको बता दें आरोपी आफताब ने हत्या के बाद शव के कई टुकडें कर जंगल में फेंक दिए गए थे।