500 वेबसाइट हैक करने वाले 2 कश्मीरी अरेस्ट, PAK से मिल रही थी मदद

500 वेबसाइट हैक करने वाले 2 कश्मीरी अरेस्ट, PAK से मिल रही थी मदद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-27 17:55 GMT
500 वेबसाइट हैक करने वाले 2 कश्मीरी अरेस्ट, PAK से मिल रही थी मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मदद से भारत की 500 वेबसाइट हैक करने वाले दो कश्मीरी हैकर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 28 साल के शाहिद मल्ला एवं 21 साल के आदिल हुसैन तेली के तौर पर हुई है। दोनों कश्मीरी हैकरों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक छात्र हैं और वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीरी आतंकवाद के समर्थन में भारत के विरोध में पोस्ट डालते थे।

 

 


गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर 26 और 27 अप्रैल की रात में पंजाब के दो स्थानों पर मारे गए छापे के दौरान दोनों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया, “उनकी ऑनलाइन गतिविधियों और प्रथम दृष्टया मिली चीजों से पता चला है कि वह दोनों देशद्रोही हैकिंग समूह ‘टीम हैकर्स थर्ड आई" का हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों अभी तक 500 से भी अधिक भारतीय वेबसाइट्स को हैक कर चुके हैं।

वीपीएन की मदद से प्रतिबंध के दौरान यूज करते थे सोशल मीडिया
स्पेशल सेल की साइबर विंग के डीसीपी अन्येश राय ने बताया कि  दोनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। दोनों पाक समर्थित एवं भारत विरोधी हैकरों से भी जुड़े हुए थे। इन दोनों की गतिविधियां देश विरोधी थीं। कश्मीर में अशांति के दौरान जब इंटरनेट आदि पर प्रतिबंध लगता था तो ये स्थानीय युवाओं को इससे निपटने के गुर भी सिखाते थे। इन्होंने बीते साल अप्रैल से मई में इस तरह का अभियान चलाया था। वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के जरिए  ये लोग प्रतिबंध के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे।

लैपटॉप, मोबाइल, सिम बरामद
पंजाब के राजपुरा से गिरफ्तार हैकर शाहिद मल्ला बीटेक छात्र है और कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है। वहीं दूसरा हैकर आदिल हुसैन बीसीए फाइनल इयर का स्टूडेंट है और घाटी के अनंतनाग का रहने वाला है। ये दोनों ही हैकर्स पंजाब के राजपुरा में किराए के घर में रह रहे थे। हैकर्स के पास से  लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, इंटरनेट डोंगल एवं मेमोरी डिवाइस आदि बरामद किए गए हैं। अब दिल्ली पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ करेगी। जरूरत पड़ने पर इसमें और भी गिरफ्तारी की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इन हैकरों की सहायता पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही थी।

Tags:    

Similar News