Military Hardware: डिफेंस मिनिस्ट्री ने 2,290 करोड़ रुपए के मिलिट्री हार्डवेयर की खरीद को मंजूरी दी

Military Hardware: डिफेंस मिनिस्ट्री ने 2,290 करोड़ रुपए के मिलिट्री हार्डवेयर की खरीद को मंजूरी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-28 14:57 GMT
Military Hardware: डिफेंस मिनिस्ट्री ने 2,290 करोड़ रुपए के मिलिट्री हार्डवेयर की खरीद को मंजूरी दी
हाईलाइट
  • 2
  • 290 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी
  • अमेरिका से लगभग 72
  • 000 सिग सउर असॉल्ट राइफलों की खरीद भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को 2,290 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी। इसमें  संयुक्त राज्य अमेरिका से लगभग 72,000 सिग सउर असॉल्ट राइफलों की खरीद भी शामिल है। खरीद प्रस्तावों को डिफेंस एक्यूजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में मंजूरी दी गई है।  राइफलों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अलावा, डीएसी ने नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी है।

क्या कहा अधिकारियों ने?
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना के फ्रंटलाइन ट्रूप के लिए सिग सॉयर असॉल्ट राइफलों की खरीद की लागत 780 करोड़ रुपये होगी।  540 करोड़ रुपए में स्टैटिक एचएफ टैन्स-रिसीवर सेटों की खरीद को भी DAC ने मंजूरी दी है। एचएफ रेडियो सेट सेना और वायु सेना की फील्ड यूनिटों को सीमलेस कम्युनिकेशन में सक्षम करेगा। सैन्य उपकरणों की खरीद ऐसे समय में की जा रही है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा है।

Tags:    

Similar News