अस्पतालों में दम तोड़ती जिंदगी, श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार, डरा देंगी कोरोना की ये तस्वीरें
अस्पतालों में दम तोड़ती जिंदगी, श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार, डरा देंगी कोरोना की ये तस्वीरें
Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-28 05:58 GMT
हाईलाइट
- 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा नए केस 3 हजार के पार मौत
- देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार हुई बेकाबू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर रहें, सुरक्षित रहें अगर आप से कोई ऐसा कहता है तो तुरंत उसकी बात पर अमल कीजिए। दैनिक भास्कर भी आपसे घर पर रहने की अपील करता है। दरअसल, देश कोरोना महामारी के उस दौर में पहुंच चुका है, जहां हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 60 हजार 960 नए संक्रमित मिले हैं। 3 हजार 293 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 2 लाख 1 हजार 187 लोगों की जान चली गई है। इस समय कोरोना वायरस से हर देशवासी की सुरक्षा सर्वोपरी है। इन तस्वीरों में देखिए कोरोना से सुरक्षित रहना आपके लिए कितना जरुरी है...