Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामले

Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-27 04:08 GMT
Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामले
हाईलाइट
  • अब तक 1 लाख 56 हजार 938 लोगों की मौत हुई
  • कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.10 करोड़ के पार हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है। कई देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ चढ़ने लगा है। बीते दो दिन से 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं और रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी सौ के पार है। यहां कई राज्यों के दैनिक मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 16,488 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। वहीं 113 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है। 

5 राज्यों का चुनावी कैलेंडर: 27 मई से वोटिंग की शुरुआत

बीते दिनों कोविड 19 मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होने के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है। जानकारी के अनुसार भारत में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार 979 हो गई है। जबकि अब तक कुल 1 लाख 56 हजार 938 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है। 

नए स्ट्रेन के मामलों में भी वृद्धि
रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 194 लोग संक्रमित हैं।

Tags:    

Similar News