दिल्ली में कोरोना विस्फोट! मिले एक हजार से ज्यादा नए मरीज, एक की हुई मौत

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन दिल्ली में कोरोना विस्फोट! मिले एक हजार से ज्यादा नए मरीज, एक की हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-24 18:33 GMT
दिल्ली में कोरोना विस्फोट! मिले एक हजार से ज्यादा नए मरीज, एक की हुई मौत
हाईलाइट
  • कोरोना के 1083 नए मामले सामने आए
  • कोरोना संक्रमण की वजह से 26
  • 167 मौत हो चुकी
  • कोरोना से 812 लोग जीते जंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लोगों से सावधानी बरतने व मास्क पहनने की भी अपील कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसने दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। दिल्ली में  मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर 500 रूपए जुर्माना लगाने का भी आदेश है। 

कोरोना के नए मामले सामने आए

कोरोना लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग संक्रमित भी हो रहे हैं। रविवार को एकबार फिर एक हजार से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एएनआई न्यूज के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण एक लोग मौत भी हो गई है। जबकि 812 लोगों ने इस महामारी से जंग भी जीत ली है।

माना जा रहा कि कोरोना ने फिर से राजधानी में दस्तक दे दिया है और लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि सरकार किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए सतर्क है। तथा कोरोना से बचाव के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, मेट्रो, बाजार व अन्य स्थानों पर मास्क लगाना पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़ें

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में रविवार कोविड टेस्ट किए गए। रविवार को मिले नए मरीजों के बाद शहर में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 3,975 हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 26,167 मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमण के नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है।  

Tags:    

Similar News