कड़ाके की ठंड से चीन के हौसले पस्त, लद्दाख में LAC से हटाए 10 हजार सैनिक

कड़ाके की ठंड से चीन के हौसले पस्त, लद्दाख में LAC से हटाए 10 हजार सैनिक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-11 14:59 GMT

डिजिटल डेस्क, लद्दाख। भारत से तनाव के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (LAC) से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा लिया है। सैनिकों के हटाने का कारण कड़ाके की ठंड को बताया जा रहा है। सरकार के टॉप सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने इस बात का खुलासा किया है। इंडिया टूडे के मुताबिक लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वो जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है। जब भारत के साथ इस इलाके में तनाव शुरू हुआ तो चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे।

लद्दाख बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहा विवाद
बता दें कि भारत और चीन की सेनाएं अप्रैल-मई से आमने-सामने हैं। पैंगोंग लेक, गलवान घाटी और हॉट स्प्रिंग सहित अन्य क्षेत्रों में चीनी सैनिकों के दाखिल होने से ये विवाद पैदा हुआ है। 15 जून की रात लद्दाख की गलवान वैली में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के एक कर्नल और 19 जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर आई थी। 45 साल बाद 7 सितंबर को पहला मौका था जब दोनों ही देशों के सैनिकों के बीच गोली भी चली थी। दोनों देश लंबे समय से बातचीत के जरिए इस विवाद को सुलझानें की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक इसे पूरी तरह सुलझाया नहीं जा सका है।

Tags:    

Similar News