CBSE ने घोषित किए 10th क्लास के रिजल्ट, 4 स्टूडेंट्स को फर्स्ट रैंक
CBSE ने घोषित किए 10th क्लास के रिजल्ट, 4 स्टूडेंट्स को फर्स्ट रैंक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने तय समय से पहले ही नतीजे घोषित कर दिए। कक्षा दसवीं के रिजल्ट को CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट results.nic.in पर चैक किया जा सकता है। आज जारी नतीजों में 4 बच्चों को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी जी ने एक साथ पहला स्थान हासिल किया है।
रिजल्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं। दसवीं बोर्ड का पास परसेंटेज 86.70 फीसदी रहा।
Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 10th results have been announced. pic.twitter.com/Rki36iZzjO
— ANI (@ANI) May 29, 2018
Prakhar Mittal from Gurugram, Rimzhim Agrawal from Bijnor, Nandni Garg from Shamli Sreelakshmi G from Cochin, all scored 499 marks out of 500 to top CBSE Class 10th Examination pic.twitter.com/BjYnKjQHRf
— ANI (@ANI) May 29, 2018
HRD मिनिस्टर जावड़ेकर ने दी बधाई
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी सफल बच्चों को बधाई दी है। जावड़ेकर ने कहा कि ये 12वीं बोर्ड की तैयारी होती है। जिन बच्चों को कंपार्टमेंट आया है, उन्हें फिर तैयारी करनी चाहिए।
Congratulations to those who"ve succeeded. 10th CBSE board exam was conducted after 10 years. This"s basically preparation for 12th board. Those students who"ve got compartment should prepare again I"m sure they"ll do well: Union Minister Prakash Javadekar #CBSE10THResult2018 pic.twitter.com/59j0PAfRPz
— ANI (@ANI) May 29, 2018
इस साल 10वीं का गणित और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद केवल इकोनॉमिक्स की परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया गया था, जिसमें 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसको लेकर आशंका जताई जा रही थी कि रिजल्ट आने में देरी हो सकती है लेकिन 12वीं के रिजल्ट समय पर जारी कर दिए गए और अब 10वीं का रिजल्ट भी समय पर ही जारी होने जा रहा है।
10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।