शाहीन बाग में बुलडोजर का विरोध, सुको में एमसीडी को लगी फटकार, शाहीन बाग क्यों पहुंचा बुलडोजर?

नई दिल्ली  शाहीन बाग में बुलडोजर का विरोध, सुको में एमसीडी को लगी फटकार, शाहीन बाग क्यों पहुंचा बुलडोजर?

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-09 08:26 GMT
हाईलाइट
  • बुलडोजर राजनीति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  शाहीन बाग पर चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की पहले से ही सुनवाई कोर्ट में चल रही है  तो बुलडोजर शाहीन बाग क्यों पहुंचा। थोडी देर में कोर्ट में इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।

दिल्ली नगर निगम, शाहीन बाग में बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने को तैयार है। जिसके विरोध में अवैध निर्माणकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता शाहीन बाग पहुंचकर सड़क पर प्रदर्शन कर लगे। हालांकि नेता अवैध निर्माण कर बने अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा नहीं कर रहे हैं लेकिन वो बुलडोजर चलने के तरीके पर निशाना साध रहे हैं। कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे लेट गईं। आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान बुलडोजर कार्रवाई का विरोध में मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एमसीडी अधिकारी से पूछा कि अतिक्रमण कहां है। इलाके में जो अतिक्रमण था उसे हटा दिया गया है।

आपको बता दें दिल्ली नगर निगम ने पहले से ही ये तैयारी कर ली है कि किन किन जगहों पर बुलडोजर चलाना है। इसके लिए एमसीडी ने  शाहीन बाग के साथ  तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बने अवैध अतिक्रमण की सूची बना ली थी। विरोध को देखते हुए एमसीडी ने पहले से अपनी तैयारी में भारी पुलिस बल तैनात करवा दी थी। विरोध कर कांग्रेस  नेताओं ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, बुलडोजर कि कार्रवाई बीजेपी के इशारों पर की जा रही है।  विरोध को देखते पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर जेल भिजवा दिया है।

पहले से ही हिंसा मामले में चली बुलडोजर का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, लेकिन अब शाहीन बाग का मामला भी शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। अब देखना है देश में हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर  उच्चतम न्यायालय क्या  फैसला लेती है। 

इसी बीच दिल्ली में चल रही बुलडोजर पर बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी नेता ने कड़ा विरोध करते हुए सरकार पर  निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश में चर्चा केवल बुलडोजर और लाउडस्पीकर के मुद्दों पर ही हो रही हैं , उन्होंने एक एजेंसी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली में लगभग 80-90% निर्माण अवैध है तो क्या पूरी दिल्ली पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है


 

 


 

Tags:    

Similar News