बाराबंकी की छात्रा के सवाल पर प्रियंका गांधी बोली- बीजेपी जवाब दो
बाराबंकी की छात्रा के सवाल पर प्रियंका गांधी बोली- बीजेपी जवाब दो
- : कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम में महिला सुरक्षा पर पुलिस अधिकारी पर कड़ा सवाल उठाने वाले बाराबंकी की स्कूली लड़की के सवाल का जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ डिस्पेंसल बीजेपी से पूछा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। उन्नाव रेप केस को लेकर बाराबंकी के एक स्कूल की छात्रा द्वारा पूछा गया सवाल अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है। छात्रा के सवाल पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी से जवाब मांग रही है। वहीं सपा-बसपा भी छात्रा के सवाल को लेकर बीजेपी पर हमलावर होते नजर आ रहे है।
#Unnao पीड़िता के साथ जो हुआ उससे लड़कियाँ कितनी डरी हुई हैं, इस वीडियो से समझें। बाराबंकी के एक स्कूल में @Uppolice बालिका जागरूकता हेतु गई तो एक लड़की क्या बोली.@yadavakhilesh @sakshijoshii @SwatiJaiHind @BrajeshYadavSP @MLArajeshSP @pankhuripathak pic.twitter.com/aPVkz0ARkd
— Jay Prakash Yadav (@MrJPYadav) July 31, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर कोई रसूख वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है, तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या?’ ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है। यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है। BJP जवाब दो?"
‘अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या?’
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2019
ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है। यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है।
BJP जवाब दो? #Unnaohttps://t.co/r2aFxQPNGb
दरअसल बाराबंकी पुलिस इन दिनों स्कूली छात्राओं के लिए एक अभियान चला रही है जिसमें छात्राओं को वीमेन हेल्पलाइन के बारे में बताया जाता है। बुधवार को भी एक ऐसा ही कार्यक्रम एक स्कूल में चल रहा था कि एक छात्रा के सवाल से पुलिस के अधिकारी हैरत में रह गए। एक छात्रा ने उनसे पूछा कि अगर पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने उसका उन्नाव बलात्कार पीड़िता की तरह ‘एक्सीडेंट’ करवा दिया तो क्या होगा? अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या ? अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।