नाराज हरदोई सांसद ने BJP हेडक्वार्टर के चौकीदार को सौंपा इस्तीफा, सपा में शामिल

नाराज हरदोई सांसद ने BJP हेडक्वार्टर के चौकीदार को सौंपा इस्तीफा, सपा में शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-27 12:06 GMT
नाराज हरदोई सांसद ने BJP हेडक्वार्टर के चौकीदार को सौंपा इस्तीफा, सपा में शामिल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देकर बुधवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है, वर्मा हरदोई से अपना टिकट कटने पर नाराज चल रहे थे। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय के चौकीदार को अपना त्यागपत्र सौंपा। बीजेपी ने पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत को हरदोई से टिकट दिया है।

लखनऊ के भाजपा कार्यालय में इस्तीफा सौंपने बुधवार को पहुंचे अंशुल ने कहा कि हम खुद को चौकीदार नहीं कहेंगे, अंशुल हैं और अंशुल ही रहेंगे। मुझसे पार्टी का कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी मिलने को तैयार नहीं है। टिकट वितरण का पैमाना विकास था, तो मैंने अपने क्षेत्र में विकास किया है, संसद में भी मैं सक्रिय रहा, समझ नहीं आ रहा कि दोष कहां रह गया?

भाजपा कार्यालय के चौकीदार को इस्तीफा सौंपे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज के समय में चौकीदार को ही सबसे जिम्मेदार व्यक्ति माना जा रहा है, इसलिए उसे इस्तीफा सौंपा गया। बता दें कि अंशुल वर्मा टिकट कटने के बाद से ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने बीजेपी की टॉप लीडरशिप के खिलाफ बयानबाजी करनी भी शुरू कर दी थी।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News