राम मंदिर निर्माण: पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल
राम मंदिर निर्माण: पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल
- भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- राम मंदिर ट्रस्ट ने भूमि पूजन के लिए पीएम को भेजा न्यौता
- राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण अब जल्द शुरू होने जा रहा है। 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन के विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हांलाकि अब तक पीएमओ से इस बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें की शनिवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी। इस बैठक में इस पर चर्चा की गई कि भूमिपूजन की तारीख क्या हो। खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है। हांलाकि सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं। लिहाजा, इसी दिन भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने की संभावना है।