रामपुर: सपा नेता आजम खान ने खुलेआम दी ड्राइवर को गालियां, वीडियो वायरल

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने खुलेआम दी ड्राइवर को गालियां, वीडियो वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-15 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, रामपुर। अपने विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता और रामपुर से विधायक आजम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक ट्रैक्टर चालक को भद्दी-भद्दी गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। खान जिस रास्ते से जा रहे थे, उसी रास्ते पर एक ट्रैक्टर चालक सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके नमाज पढ़ने चला गया था। यह देखकर आजम खान बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कार रोकी और ट्रैक्टर चालक को गालियां देने लगे।

 

नमाज पढ़ने के लिए खड़ा किया था ट्रैक्टर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एसपी नेता आजम खान एक शख्स को गालियां देते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक शख्स अपना ट्रैक्टर लेकर सड़क पर रॉन्ग साइड में खड़ा कर नमाज पढ़ने चला गया था। इसी बीच उप्र के पूर्व मंत्री आजम खान वहां से गुजरे उन्होंने गलत तरीके से ट्रैक्टर खड़ा देखा तो उन्हें बहुत गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और ट्रैक्टर ड्राइवर को गालियां देने लगे। उनके सुरक्षा कर्मियों ने भी उसे धमका कर रास्ते से हटा दिया।

 

वायरल हुआ वीडियो 

घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में आजम खान किसान पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ ही उनका सुरक्षाकर्मी भी किसान को धमका रहा है। सुरक्षाकर्मी ने किसान से पूछ रहा है कि यह ट्रैक्टर किसका है। दूसरी तरफ से कोई ट्रैक्टर को बाराती का बताता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। 

 

शुरू हुई राजनीति

मामला सामने आने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे इस का बात पता चलता है कि उनकी यूनिवर्सिटी और स्कूल में बच्चों को क्या शिक्षा दी जाती होगी। कांग्रेस नेता ने आजम पर आरोप लगाया कि इससे पहले भी सपा विधायक लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर चुके हैं। 

Similar News